अजल को दोष दें, तकदीर को रोयें, मुझे
कोसे,
मेरे कातिल का चर्चा क्यों है मेरे सोगवारों में।
-दाग
1. अजल
- मृत्यु 2. सोगवारों - शोक करने
वाले
******
आशिकी से मिलेगा खुदा,
बंदगी से खुदा नहीं मिलता।
-दाग
******
इतनी भी अच्छी नहीं बेकरारी,
अब आप से उन्स कम करेंगे।
-दाग
1. बेकरारी
- व्याकुलता, बेचैनी, घबराहट 2.
उन्स - लगाव, मुहब्बत, प्रेम
******
आप पछताएं नहीं जौर से तौबा न करें,
आप के सर की कसम 'दाग' का हाल अच्छा है।
-मिर्जा दाग
1. जौर
- जुल्मोंसितम, अत्याचार 2. तौबा
- त्याग, तर्क, छोड़ देना