आते-आते आयेगा उनको खयाल,
जाते - जाते बेखयाली जायेगी।
-फैज अहमद 'फैज'
1. बेखयाली
- बेखुदी, बेखबरी
******
इक तर्जे-तगाफुल है सो वह उनको मुबारक,
इक अर्जे-तमन्ना है, सो हम करते रहेंगे।
-फैज अहमद 'फैज'
1. तर्जे-तगाफुल
- उपेक्षा या बेतवज्जुही की आदत या स्वभाव 2. अर्जे-तमन्ना
- ख्वाहिश या आरजू की अभिव्यक्ति
******
आते-आते आयेगा उनको खयाल,
जाते - जाते बेखयाली जायेगी।
-फैज अहमद 'फैज'
******
कर रहा था गमे-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद बेहिसाब आये।
-फैज अहमद 'फैज'