ये ताइराने-चमन किस तरह से हों दिलशाद
कदम - कदम पै ही तकदीर इनकी फूट गई
रिहा हुए कफस से तो आशियाना गुम था
जो आशियाना बनाया तो शाख टूट गई।
1. ताइराने-चमन
-चमन के पंछी
2. दिलशाद -खुश, प्रसन्न 3. कफस - पिंजड़ा
*****
रस्मे-दुनिया है, कोई खुश हो, कोई नाशाद
हो,
जब उजड़ जाए चमन तो कफस आबाद हो।
1.नाशाद
- जो खुश न हो, अप्रसन्न, खिन्न
2. कफस -(i) पिंजड़ा (ii) कारागार
*****
रहा बर्के-तपां से साबिका तकदीर में
इतना,
कि अब अपना निशेमन हम बनाते हैं शरारों में।
-आसी उल्दानी
1. बर्के-तपां -कौंधती बिजली
2. साबिका - वास्ता, संबंध
3. निशेमन - घोसला, नीड़, कुलाय 4. शरारों - अग्निकण, चिंगारी
*****
वह ताइरे-असीर कहाँ जायें क्या करें,
आजाद होके जिसको नसीब आशियाँ न हो।
-असर लखनवी
1. ताइरे-असीर - (पिंजड़े में) कैद
पंछी
*****
<< Previous page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15 Next>>