कल जो अपने थे अब पराये हैं, क्या सितम
आसमाँ ने ढाये हैं,
दिल दुखा होंठ मुस्कुराये है, हमने ऐसे भी गम उठाये हैं।
-'बेताब' अलीपुरी
*****
किसी ने तुझे आज
क्या कह दिया,
नजर आ रहे हो पराया - पराया।
-बाकी सिद्दकी
*****
खुलूसे-रहजन ने
मुझे इतना गिरवीदा बनाया है,
फरेबे-रहनुमा खाने की गुजाइश बहुत कम है।
-अब्दुल हमीद अदम
1.खुलूस - निष्कपट प्यार
2.रहजन- बाटमार, लुटेरा
3.गिरवीदा - (i)मुग्ध, मोहित, लट्टू
(ii) प्रेमी, आशिक 4.रहनुमा - मार्गदर्शक, रास्ता दिखाने वाला
*****
गैरों की बात छोड़िए गैरों से क्या मिला,
अपनों ने क्या दिया हमें, अपनों से क्या मिला।
*****