जमाना बड़े गौर से सुन रहा था,
हमीं सो गये, दास्तां कहते -कहते।
-'साकिब' लखनवी
*****
जो नजर की इल्तिजा समझा नहीं,
हाथ उसके सामने फैलायें क्या?
-'शातिर' हाकिमी
1. इल्तिजा - प्रार्थना, दरखास्त
*****
झूठे वादे भी नहीं करते आप,
कोई जीने का सहारा भी नहीं।
-जलील मानिकपुरी
*****
तअम्मुल तो था उनके आने में कासिद,
मगर यह बता तर्जे-इन्कार क्या थी।
-मोहम्मद इकबाल
1.तअम्मुल-संकोच, असमंजस, पसोपेश
2.कासिद - डाकिया
*****
<<Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23 Next>>