तेरी उम्मीद
पै जीने से हासिल कुछ नहीं लेकिन,
मगर यूँ भी न दिल को आसरा देते तो क्या करते
-जज्बी
*****
तेरे करीब रहके
भी दिल मुतमइन न था,
गुजरी है मुझपै यह भी कयामत कभी-कभी।
-नासिर काजिमी
*****
तेरे कूचे में सब
पर फूल बरसे,
मगर हम एक पत्थर को भी तरसे।
*****
तेरे वादे पर
सितमगर अभी और सब्र करते,
अगर अपनी जिन्दगी पर हमें एतबार होता।
-दाग
1.सितमगर - सितम करने वाला, अत्याचारी
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23 Next>>