घर से तो बहुत दूर है मंदिर का रास्ता,
आओ किसी रोते हुए चेहरे को हसाएं।
*****
'जफर' आदमी उसको न जानियेगा,
हो वो कैसा भी साहिबो-फहमो-जका।
जिसे ऐश में यादे-खुदा न रहा,
जिसे तैश में खौफे-खुदा न रहा।
-'जफर'.
1.साहिबो-फहमो-जका - बुद्धि और विवेक
वाला, अत्यन्त बुद्धिमान
2. तैश -
क्रोध, कोप, गुस्सा
*****
जब तक गमे-इन्साँ से 'जिगर' इन्साँ का दिल मामूर नहीं,
जन्नत ही सही दुनिया लेकिन जन्नत से जहन्नुम दूर नहीं।
-'जिगर' मुरादाबादी
1.मामूर - आबाद, भराहुआ, बसा हुआ
2. जन्नत - स्वर्ग, बहिश्त
3.जहन्नुम - नरक, दोजख, बहुत ही कष्ट
और दुख की जगह
*****
तू जिसे जर्रा समझकर कर रहा है पायमाल,
देख उस जर्रे के सीने में कहीं दुनिया न हो।
-'शफा' ग्वालियरी
1. पायमाल - (i) पाँव तले रौंदना ,
पद-दलित(ii)दुर्दशाग्रस्त, मुसीबतजदा 2. जर्रा -
(i) कण, बहुत ही बारीक रेज़ा
(ii) अति
तुच्छ, बहुत ही हकीर
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24 Next>>