आदमियत और शै
है, इल्म है कुछ और चीज,
कितना तोते को रटाया, पर वह हैवां ही रहा।
1. हैवां -
जानवर, पशु, चौपाया
*****
इलाही उनके हिस्से का भी गम मुझको अता कर दे,
कि उन मासूम आंखों में नमी देखी नहीं जाती।
1. अता -
(i) प्रदान, दान (ii) पुरस्कार
*****
इश्क के रूतबे
के आगे आस्मां भी पस्त है,
सर झुकाया है फरिश्तों ने बशर के सामने।
-'नसीम'
1.पस्त - (i) नीचा (ii) लघु, छोटा
(iii) अधम, नीच,कमीना
2. बशर - मनुष्य, मानव, आदमी
*****
उनको इन्साँ
मत समझ, हो सरकशी जिनमें 'जफर'
खाकसारी के लिये है खाक से इन्साँ बना।
-बहादुर शाह 'जफर'
1.सरकशी - (i) उद्दंडता, उज्जड़पन,
अशिष्टता (ii) अवज्ञा, हुक्मउदूली (iii) विद्रोह, बगावत 2.
खाकसारी - विनम्रता 3. खाक
- (i) धूल, रज, गुबार, गर्द (ii)मिट्टी
(iii) भूमि, जमीन
*****
<<
Previous page
-1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24 Next >>