अगर ऐ नाखुदा तूफान से लड़ने का
दमखम है,
इधर कश्ती को मत लाना, इधर पानी बहुत कम है।
1.नाखुदा -
मल्लाह, केवट, नाविक, कर्णधार
2. दमखम - शक्ति, हिम्मत, उत्साह, उमंग, हौसला
*****
उम्मीदी-नाउम्मेदी का वहम होना वही जाने,
कि जिसने कश्तियों को डूबते देखा हो साहिल पर।
साहिल-किनारा
*****
कनारों से मुझे
ऐ नाखुदा तुम दूर ही रखना,
तहाँ लेकर चलो तूफां जहाँ से उठने वाला है।
1. नाखुदा -
मल्लाह, नाविक, कर्णधार
*****
कश्ती को भंवर में घिरने दो, मौजों के थपेड़े सहने दे,
जिन्दों में अगर जीना है तुम्हें, तूफान की हलचल रहने दे।
-सागर
*****