शेर-ओ-शायरी

<< Previous   मैकशी (Drinking)  Next >>

सौ बार लग्जिशों की कसम खा के छोड़ दी,
सौ बार छोड़ने की कसम खा के पी गया।

-अब्दुल हमीद 'अदम'


1.लग्जिश- डगमगाना (शराब पीने के कारण)
 

*****


हंगामा है क्यों  बरपा थोड़ी-सी जो पीली है,
डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है।
नातजरूबाकारी से वाइज की ये बातें हैं,
इस रंग को क्या जाने, पूछो तो कभी पी है।

-'अकबर' इलाहाबादी


1.वाइज - धर्मोपदेशक, सदुपदेशक

 

 *****

हम नहीं ऐ हमनशीं,मिन्नतकशे-फस्ले-बहार,
हमको पीने से है मतलब, कोई भी मौसम हो।

-'शकील' बदायुनी


1.हमनशीं - मित्र, दोस्त

2.मिन्नतकशे-फस्ले-बहार - बहार की मिन्नतकशी (मिन्नत करना)
 

*****


हमने कल ही यह कसम खाई थी,
अब न सहबा को मुंह लगायेंगे।
काश ! पहले यह खबर होती,
आज वह खुद हमें पिलायेंगे।

-नरेश कुमार 'शाद'


1.सहबा - शराब


*****

 

    << Previous  page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20  Next >>