गैर की नजरों से बचके, सबकी मर्जी के
खिलाफ,
वह तेरा चोरी-छुपे रातों को आना याद है।
-हसरत मोहानी
*****
गैर को आने न दूँ, तुमको कही जाने न दूँ,
काश मिल जाये, तुम्हारे दर की दरबानी मुझे।
-हैरत बदायुनी
*****
गो मैं रहा रहीने-सितमहाए-रोजगर,
लेकिन तेरे खयाल से गाफिल नहीं रहा।
-मिजा गालिब
1.रहीने-सितमहाए-रोजगर - रोज-रोज
के अत्याचारों का बंधक (यानी शिकार) 2.गाफिल -
बेखबर, बेसुध, अचैतन्य ,असावधान
*****
घबरा न हिज्र में बहुत ऐ जाने-मुज्तरिब,
थोड़ी-सी रह गयी है, उसे भी गुजार दे।
-अमीर मीनाई
1.हिज्र - वियोग, विरह, जुदाई
2.जाने-मुज्तरिब - बेकरार या व्याकुल जान
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45-46-47-48-49-50-51-52-53-54-55-56-57-58-59-60-61-62-63-64-65-66-67-68-69-70-71-72-73-74-75-76-77-78-79-80-81-82-83-84-85-86-87-88-89-90-91-92-93-94-95-96-97-98-99-100-101-102-103-104-105-106-107-108-109-110-111-112-113-114-115-116-117-118-119-120-121-122-123-124-125-126-127-128-129-130-131-132-133-134-135-136-137-138-139-140-141-142-143-144-145-146-147-148-149-150-151-152-153-154-155-156-157-158-159-160 Next>>