खुदा और
नाखुदा मिलकर डुबो दें यह तो मुमकिन है,
मेरी वजहे-तबाही सिर्फ तूफां हो नहीं सकता।
-सीमाब अकबराबादी
1.नाखुदा - मल्लाह, नाविक, केवट,
कर्णधार
*****
खुदा या
नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,
हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।
-गोपाल मित्तल
1. कश्ती - नौका, नाव
*****
खेलना जब उनको तुफानों से आता ही न था,
फिर वह कश्ती के हमारे नाखुदा क्यों हो गये।
-अफसर मेरठी
1.नाखुदा - मल्लाह, नाविक
*****
जमाने से जो डरते हैं, जलीलो -खार होते हैं
बदल देते हैं जो माहौल वो खुद्दार होते हैं,
हजारों डूबते हैं नाखुदाओं के भरोसे पर
चलाते हैं जो खुद चप्पू वो अक्सर पार होते हैं।
1.जलीलो-खार -
बर्बाद 2. नाखुदा - मल्लाह,
नाविक, कर्णधार
*****
<<
Previous page
- 1 - 2 - 3 - 4 Next >>