जा ही
लेंगें करीबे-साहिल अहले-हिम्मत डूबकर,
खौफे - तूफां से लरजता नाखुदा रह जायेगा।
-नसीर अफसर
1.करीबे-साहिल
- किनारे के करीब
2. अहले-हिम्मत
- हिम्मत वाले,
साहसी 3. नाखुदा - मल्लाह, नाविक, कर्णधार
*****
न खौफे-तूफां, न शौके-साहिल, खुशामदे-नाखुदा करें क्यों?
जो इन थपेड़ों को सह गये हम, नई जिन्दगी मिलेगी।
-'महवी' लखनवी
1. शौके-साहिल
- किनारे की ख्वाहिश
2. नाखुदा
- मल्लाह, नाविक
*****
मुझे रोकेगा तू ऐ नाखुदा क्या गर्क होने से,
कि जिसे डूबना हो डूब जाते हैं सफीनों में।
-मोहम्मद इकबाल
1.नाखुदा - मल्लाह, नाविक
2. गर्क - डूबना 3. सफीना -
नौका, किश्ती
*****
वह बड़े खुशनसीब इन्साँ है,
जिनकी कश्ती को नाखुदा न मिला।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
1. नाखुदा - नविक, मल्लाह
*****
<<
Previous
page
- 1 - 2 - 3 - 4
Next >>