नकाब कहती है मैं पर्दा-ए-कयामत हूँ,
अगर यकीं न हो तो देख लो उठा के मुझे।
-'जलील' मानिकपुरी
1.नकाब - मुखवरण, मुखपट, पर्दा,
बुर्का
*****
नकाब उनके चेहरे का सरका है शायद,
बड़ी दूर तक बर्क लहरा नहीं है।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
1.बर्क - बिजली, सौदामिनी, , तड़ित,
चंचला
*****
नकाबे-रूख उलटने तक तो मुझको होश था
लेकिन,
भरी महफिल मं उसके बाद क्या गुजरी खुदा जाने।
-सईद अहमद खां
1. नकाबे-रूख - मुखावरण ,मुखपट, पर्दा
*****
नहीं है राज कोई राज दीदावर के लिये,
नकाब पर्दा नहीं शौक की नजर के लिये।
-आर्श मल्सियानी
1.दीदावर - जोहरी, पारखी, किसी
चींज के गुण-दोष को
अच्छी तरह समझने वाला
*****
<<
Previous page
- 1 - 2 - 3 - 4 Next >>