रहबर या तो
रहजन निकले या हैं अपने आप में गुम
काफले वाले किससे पूछें किस
मंजिल
तक जाना है।
-अर्श मल्सियानी
1.रहबर- रास्ता बताने वाला
2.रहजन - डाकू, लुटेरा, बाटमार, रास्ते
में पथिकों को लूट लेने वाला
*****
रहबरो-रहजन यही दो आफतें थी राह की
राहरौ दो आफतों के दर्मियाँ मारा गया।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
1.राहरौ - राहगीर, पथिक, मुसाफिर
*****
राहबर रहजन न बन जाए कहीं इस सोच में
चुप खड़ा हूँ भूलकर रस्ते में मंजिल का पता।
-आरजू लखनवी
1.राहबर - रास्ता दिखानेवाला,
पथप्रदर्शक 2. रहजन - लुटेरा,
डाकू
*****
लूट लेता हैं वही राह में मौका पाकर
बात अक्सर जो किया करता है रहबर जैसे।
1.रहबर -
रास्ता दिखाने वाला, पथप्रदर्शक
*****
<<
Previous
page
- 1 - 2 - 3 - 4
Next >>