नाकामियों के खौफ
ने दीवाना कर दिया,
मंजिल के सामने भी पहूँच के निराश हूँ।
-बहजाद लखनवी
*****
नादाँ हो जो कहते हो क्यों जीते हो 'गालिब',
किस्मत में है मरने की तमन्ना कोई दिन और।
-मिर्जा 'गालिब'
*****
नाम अलबता सुनते आये हैं,
हम नहीं जानते खुशी क्या है?
-'असर' लखनवी
*****
नींद भी मौत बन गई है, 'अदम',
बेवफा रात भर नहीं आती।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
*****
पहले आती थी हाले-दिल पै हँसी,
अब किसी बात पै नहीं आती।
-मिर्जा 'गालिब'
*****
<< Previous
page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45-46-47-48-49-50-51-52-53-54-55-56-57-58
Next >>