अच्छा है दिल के
पास रहे, पासबाने -अक्ल,
लेकिन कभी - कभी इसे तन्हा भी छोड़ दें।
-मो. इकबाल
1.पासबान - निगरानी करने वाला,
निगहबां, निगराँ
*****
एक घड़ी, एक पल भी सुख का, वक्त बहुत उस रही को,
जीवन जिसका बीत गया हो, कांटों पर चलते - चलते।
-अख्तर-उल-ईमान
*****
मेरी मुफलिसी से
बचकर कहीं और जाने वाले,
ये सकूँ न मिल सकेगा तुझे रेशमी कफन में।
-कतील शिफाई
1.मुफलिसी - गरीबी, निर्धनता
*****
सुकूने -दिल जहाने - बेशोकम में ढूढ़ने वाले,
यहां हर चीज मिलती है सुकूने-दिल नहीं मिलता।
-जगन्नाथ आजाद
1.जहाने–बेशोकम
- थोड़ा-बहुत यानी लाभ हानि की दुनिया
*****