उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है।
-'साहिर' लुधियानवी
*****
उसके दामन में
अगर शब हैं, सितारे भी तो हैं,
गर्दिशे-अफलाक से मायूस होना छोड़ दे।
1.गर्दिशे-अफलाक -
दैवी प्रकोप, आसमान से आने वाली मुसीबत
*****
एक हैं दोनों,
यास हो कि उम्मीद,
एक तड़पाए, एक बहलाए।
-तमकीन सरमस्
1.यास - निराशा, नाउम्मेदी
*****
ऐ
शम्अ तेरी उम्र तवाई है एक रात,
रोकर गुजार दे या हंसकर गुजार दे।
1.तवाई - लंबी, तवील
*****
<< Previous page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13 Next >>