शेर-ओ-शायरी

<< Previous   वक़्त [Time (never remains the same)]

हाय वह वक्त कि बेपिये बेहोशी थी,
हाय यह वक्त कि पीकर भी मख्मूर नहीं।

-मजाज


1. मख्मूर - नशे में चूर, उन्मत्त, मदोन्मत्त
 

*****


हुए पस्त ऐसे कि उनकी खाक भी न उड़ती देखी,
रहे रहने को कितने इस जमीं पै आसमाँ बनकर।

-रियाज खैराबादी


1.पस्त - (i) लघु, छोटा (ii) नीचा (iii) अधम, नीच, कमीना
 

*****


हुए हैं इस कदर खम जमाने के हाथों,
कभी तीर थे, अब कमाँ हो गये हैं।


1.खम - (i) झुकाव, झुकना (ii) वक्र, टेढ़ा (iii) वक्रता, टेढ़ापन

2. कमाँ - धनुष, धनु, तीर चलाने का यंत्र

 

*****

 

 

<< Previous   page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13