एक शख्स मिला था कड़ी धूप में मुझे
पानी की आरजू में लहू बेचता हुआ।
*****
एक से लगते हैं सब ही कौन अपना, कौन गैर
बेनकाब आये कोई तो, हम दरे -दिल वा करें।
-खलील
1दरे –दिल - दिल का दरवाजा
2वा - खोलना
*****
एक ही उल्लू
काफी है बर्बाद गुलिस्तां करने को।
हर शाख पै उल्लू बैठा है अंजामे-गुलिस्तां क्या होगा?
*****
कत्ले-इन्साँ हो
रहा है चन्द सिक्कों के लिए,
इस कदर दौलत का भूखा आदमी पहले न था।
*****
<<
Previous
page
-
1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33
Next>>