ऐ दिल जो हो सके तो लुत्फे-गम उठा ले,
तन्हाइयों में रो ले, महफिल में मुस्कुरा ले।
जिस दिन यह हाथ फैले अहले-करम के आगे,
ऐ काश उसके पहले हमको खुदा उठा ले।
-'शमीम' जयपुरी
1.अहले-करम - मेहरबानी करने वाले
*****
कभी आशियाँ की तमन्ना मुसलसल,
कभी आशियाँ तक गये, लौट आये।
-'कमर' शेरवानी
1.मुसलसल – लगातार,निरंतर
*****
कभी मौजे-दरिया
ने मुड़कर न देखा,
सफीना लगा कौन थक कर किनारे।
-आनन्द नारायण 'मुल्ला'
1.सफीना - नाव, नौका
*****
कम न थी ये आलमे-हस्ती किसी सूरत मगर,
वुसअतें दिल की बढ़ीं इतनी कि जिन्दा हो गयीं।
-जिगर मुरादाबादी
1.आलम - संसार, दुनिया 2.हस्ती
(i) अस्तित्व, दुनिया (ii) जीवन, प्राण,
जिन्दगी 3.वुसअतें - विशालताएं,
लम्बाई-चौड़ाई (तमन्नाओं की)
4.ज़िन्दां - कारागार, कैदखाना,
कारागृह
*****
<<
Previous
page
-
1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28- 29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45
Next>>