शेर-ओ-शायरी

 बेखुद देहलवी (Bekhud Dehlvi) Next >>

जफाएं तुम किए जाओ, वफाएं मैं किए जाऊं,
 
तुम अपने फन में कामिल हो, मैं अपने फन में यकता हूँ।

 1.
जफा - जुल्म, अत्याचार 2.कामिल - निपुण, दक्ष, होशियार

 3.यकता - अद्वितीय, अनुपम, बेमिस्ल
 

*****


 
जमाने की अदावत का सबब थी दोस्ती जिनकी,
 
अब उनको दुश्मनी है हमसे, दुनिया इसको कहते हैं।

 1.
अदावत - दुश्मनी, शत्रुता

*****

 जादू है या तिलिस्म है तुम्हारी जुबान में,
 
तुम झूठ कह रहे थे, मुझे एतिबार था।

 1.
तिलिस्म - (i) माया, इंद्रजाल, जादू (ii) दृष्टिबंध, नजरबंदी
 

*****


 
तेरे नकशे-कदम मैंने, यहाँ पाया, वहाँ पाया,
 
तेरे कूचे में जब चाहा, जहाँ चाहा जबीं रख दी।

 1.
जबीं - माथा, ललाट, भाल, पेशानी

 

*****

                                   1 - 2  Next >>