शेर-ओ-शायरी

   निगहबानी  (Protection)  

अगर कांटा निकल जायें चमन से
तो फूलों का निगहबां कौन होगा


1. निगहबां - रखवाला, संरक्षक

 

*****
 

फानूस बनकर हिफाजत जिसकी खुदा करे
वह शम्अ क्या बुझेगी, रौशन जिसे खुदा करे।

1.फानूस - लैम्प की चिमनी, जिसमें से रौशनी छनती है; वह काँच का प्याला जैसा पात्र जिसमें मोमबती जलती है

 

*****


रौशनी गर खुदा को हो मंजूर,
तो आँधियों में भी चराग जलते हैं।

 

*****  

 

सारे जहाँ की धूप मेरे सर पै आ पड़ी,
मुझ पर किसी दरख्त का साया था, कट गया।

-खाकान खावर

 

*****