शेर-ओ-शायरी

<< Previous   हुस्न ( Beauty)   Next >>

कयामत तक रहे साकी सलामत तेरा मैखाना,
पिलाई है कुछ ऐसी, कैफ जिसका कम नहीं होता।
-अजीज वारिसी

1. कैफ - हलकानशा, आनन्द, सुख

 

*****

करने गये थे उनसे तगाफुल का हम गिला,
की एक ही निगाह कि हम खाक हो गये।
-मिर्जा गालिब

1.तगाफुल - उपेक्षा, ध्यान न देना, बेतवज्जुही

 

*****

कहर की लाख निगाह की जरूरत क्या है,
लुत्फ की इक निगाहे नाज न जीने देगी।
-'जिगर' मुरादाबादी

 

*****

कहीं मर न जाये सितम सहने वाले,
तगाफुल में थोड़ी-सी तख्फीफ फर्मायें।

-अब्दुल हमीद 'अदम'

1.तगाफुल - उपेक्षा, बेतवज्जुही 2.तख्फीफ - कमी

 

*****

 

<<Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45-46-47-48-49-50-51-52-53-54-55-56-57-58-59-60-61-62-63-64-65-66-67-68-69-70-71-72-73-74     Next >>