जनाजा रोककर मेरा वह इस अंदाज से बोले,
गली हमने कही थी, तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो।
-सफी लखनवी
*****
जब जब गैरों की इनायत देखी,
हमको अपनो के सितम याद आये।
1.इनायत -
मेहरबानी, कृपा, दया, अनुकंपा
2. सितम - अत्याचार, जुल्म
*****
जमाना बड़े गौर से सुन रहा था,
हमीं सो गये, दास्तां कहते -कहते।
-'साकिब' लखनवी
*****
जमाने की अदावत का सबब थी दोस्ती जिसकी,
अब उनको दुश्मनी है हमसे दुनिया इसको कहते हैं।
-बेखुद देहलवी
1.अदावत – दुश्मनी 2. सबब -
कारण
*****
<< Previous page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>