उसी को जिसने न की भूलकर भी बात कभी,
बगैर याद किये कट न सकी रात कभी।
-आनन्द नारायण 'मुल्ला'
*****
उसी महफिल
से मैं रोता हुआ आया हूँ ऐ 'आसी',
इशारों से जहाँ लाखों मुकद्दर बदले जाते हैं।
-'आसी' उल्दानी
*****
एक तुम हो कि वफा
तुमसे न होगी, न हुई,
एक हम कि तकाजा न किया है, न करेंगे।
-हसरत मोहानी
*****
1.वफा - मित्र के साथ तन,मन और धन से
निबाहना, वफादारी, निबाह, निर्वाह 2.तकाजा -
माँग, किसी काम के लिए किसी से बराबर कहना
*****
ऐ
हासिले-खुलूस बता क्या जवाब दूँ,
दुनिया यह पूछती है कि मैं क्यों उदास हूँ।
-नाजिश प्रतापगढ़ी
1.हासिले-खुलूस - मुहब्बत का निष्कर्ष
या निचोड़
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>