मैं अभी से किस तरह उनको बेवफा कहूँ
मंजिलों की बात है, रास्ते में क्या कहूँ।
-'नशूर' वाहिदी
*****
मैं जिसके हाथ
में एक फूल देकर आया था,
उसी के हाथ का पत्थर मेरी तलाश में है।
-कृष्ण बिहारी नूर
*****
मैं भर सकता हूँ तेरी याद में हसरत भरी आहें,
मगर आहों की गर्मी से कहीं पत्थर पिघलते हैं?
-प्रेम बारबाटनी
*****
यगाने तो अपने नहीं बन सकेंगे,
तू गैरों को अपना बनाता चला जा।
-'अर्श' मल्सियानी
1. यगाना - स्वजन, आत्मीय,
रिश्तेदार
*****
<<
Previous
page
-
1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>