दे गैर दुश्मनी
का हमारी खयाल छोड़,
याँ दुश्मनी के वास्ते काफी हैं यार-दोस्त।
-ख्वाजा 'हाली'
*****
दोस्त या अजीज है
खुदफरेबियों के नाम,
आज आप के सिवा कोई आपका नहीं।
1.खुदफरबी -
अपने को धोखे में रखने वाला
*****
दोस्ती और इस जमाने में,
जिक्र करते हैं किस जमाने का।
-नरेश कुमार 'शाद'
*****
दोस्तों से इस कदर सदमे हुए हैं जान पर,
दिल से दुश्मन की अदावत का गिला जा रहा।
-आतिश ख्वाजा
हैदराबादी
1.अदावत - दुश्मनी, शत्रुता
*****
<<
Previous
page
-
1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>