शेर-ओ-शायरी

<< Previous    बेवफाई (Ungratefulness)  Next >>

यह फित्ना आदमी की खानावीरानी को क्या कम है?
हए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उसका आसमां क्यों हो?
-मिर्जा 'गालिब'


1.फित्ना - (i) उपद्रव, दंगा, फसाद, (ii) विद्रोह , बगावत

2.खानावीरानी - बर्बादी

 

*****

यह मेरी किस्मत कि नजरों में तुम्हारी हेच हैं,
वर्ना यह जिन्से-वफा इतनी तो कमकीमत न थी।
-आनन्द नारायण 'मुल्ला'


1. हेच - (i) तुच्छ (ii) व्यर्थ, बेकार 2. जिन्स - वस्तु, चीज

 

*****


यह दोस्तों का रवैया, यह दुश्मनों का सुलूक,
सच पूछो तो दोनों में कोई फर्क नहीं है।
-जगन्नाथ 'आजाद'

 

*****

यह नेकी का नतीजा है कि तूफाने-हवादिस में,
जिसे मैंने उभारा था, वही मुझको डुबोता है।


1.तूफाने-हवादिस - घटनाओं के तूफान
 

*****

  

<< Previous  page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45  Next >>