कुछ कटी हिम्मते-सवाल में उम्र,
कुद उम्मीदे -जवाब में गुजरी।
*****
कुछ खटकता था मेरे सीने में लेकिन आखिर,
जिसको दिल कहते थे, सौर तीर का
पैकां
निकला।
-मिर्जा गालिब
1.
पैकां - बाण की नोक
*****
कुछ तुम्हीं पर असर नहीं होता,
आह तो बेअसर नहीं जाती।
-हुनर टौंकी
*****
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफा नहीं होता।
जी चाहता है बहुत कि सच बोलें,
क्या करूँ हौसला नहीं होता।
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>