करम ऐसे किये हैं दोस्तों ने कि
हर दुश्मन पै प्यार आने लगा है।
-नरेश कुमार 'शाद'
1. करम - मेहरबानी
*****
कल जो अपने
थे अब पराये है, क्या सितम आसमाँ ने ढाये हैं,
दिल दुखा होंठ मुस्कुराये है, हमने ऐसे भी गम उठाये हैं।
-'बेताब' अलीपुरी
*****
कहते हैं
जब रही न मुझमें ताकते-सुखन,
जानूं किसी के दिल की मैं क्यों कर कहे बगैर
काम उससे आ पड़ा है जिसका जहान में
लेते न कोई नाम सितमगर कहे बगैर।
-मिर्जा गालिब
1. ताकते-सुखन - बात करने की ताकत
2. सितमगर - अत्याचार या जुल्म ढाने वाला
*****
कहते हैं मौत से बदतर है
इन्तिजार,
मेरी तमाम उम्र कटी इन्तिजार में।
-मजाज लखनवी
*****
<< Previous page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next>>