शेर-ओ-शायरी

<< Previous   बेरुखी  (Irresponsiveness)  Next >>

इब्तिदा में हर मुसीबत पर लरज जाता था दिल,
अब कोई गम इम्तिहाने-इश्क के काबिल नहीं।
मुझको वो लज्जत मिली एहसास मुश्किल हो गया,
रहते-रहते दिल में, तेरा दर्द भी दिल हो गया।

-सिकन्दर अली वज्द

1. इब्तिदा - आरम्भ, शुरू

 

*****


इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या,
आगे-आगे देखिए होता है क्या।

-मीरत की मीर


1.इब्तिदा - आरम्भ, शुरू

 

*****


इश्क की बर्बादियों को रायगां समझा था मैं,
बस्तियाँ निकली, जिन्हे वीरानियाँ समझा था मैं।
-जिगर मुरादाबादी


1.रायगां - व्यर्थ, बेकार

 

*****


इस तरह से तुमने क्यों देखा मुझे,
हर तमन्ना ख्वाब बनकर रह गई।
-सिकन्दर अली 'वज्द'


1.ख्वाब - सपना, स्वप्
 

*****

 

<< Previous   page -1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23  Next >>