शेर-ओ-शायरी

<< Previous   तक़दीर ( Destiny ) Next>>

तसव्वर में न जाने कातिबे-तकदीर क्या था,
मेरा अंजाम लिखा है, मेरे आगाज से पहले।

-फलक देहलवी


1.तसव्वर - ध्यान, विचार, खयाल 2. कातिबे-तकदीर - भाग्य-लेखक

3. अंजाम - (i) अंत, अखीर
(ii) परिणाम, फल, नतीजा 4. आगाज - प्रारम्भ, शुरूआत, इब्तिदा


*****


तिनकों से खेलते ही रहे आशियाँ में हम,
आया भी और गया भी, जमाना बहार का।

-'फानी' बदायुनी

 

*****

 

तुम मेरी बात बनाने का इरादा तो करो,
उसके आगे मेरी तकदीर, बने या न बने।

-'अदीब' मालीगाँव


*****


तुमसे बेजा है मुझे अपनी तबाही का गिला,
इसमें कुछ शाइबए-खुबिए-तकदीर भी था।

-मिर्जा गालिब


1.बेजा - अनुचित, नामुनासिब 2. शाइबए-खुबिए-तकदीर - तकदीर की खूबी का हाथ

*****

                 

<< Previous  page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24  Next >>